टीकमगढ़। मध्य प्रदेश की वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े जाने और मतदाताओं के नाम हटाए जाने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दावेदार यादवेंद्र सिंह बुंदेला, उनकी पत्नी व बेटे का नाम मतदाता सूची से गायब है, जिसे बुंदेला ने साजिश बताया है।
Former Minister and family name from Tikamgarh missing from voter list, told
यादवेंद्र ने बताया, लगभग 20 दिन पहले मैंने वेरिफाइड वोटर लिस्ट निकलवाई थी, जिसमें मेरा, मेरी पत्नी व बेटे का नाम था लेकिन बीते रोज मतदाता सूची देखी तो मेरे परिवार का नाम गायब था।यादवेंद्र ने कहा, नाम अचानक गायब किया जाना किसी साजिश का हिस्सा है। एक तरफ वेरिफाइड कॉपी में नाम था और अब यह गायब है। यह कैसे हुआ? यह सवाल है।
यादवेंद्र के अनुसार, वे इस मामले की शिकायत पहले जिलाधिकारी, फिर राज्य निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग से करेंगे। सूत्रों का कहना है कि मतदाता सूची से नाम ब्लॉक स्तर अधिकारी (बीएलओ) की अनुशंसा पर काटे जाते हैं लेकिन यादवेंद्र के परिवार का नाम काटने की बीएलओ ने अनुशंसा ही नहीं की। मालूम हो कि कांग्रेस लगातार मतदाता सूची में गड़बड़ी होने की शिकायत करती आ रही है। यह मामला चुनाव आयोग में लंबित है और अब पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्यों के नाम गायब होने से कांग्रेस को एक और मुद्दा हाथ लग गया है।