अंतिम सफर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

0
204

नई दिल्ली

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में पूर्व राष्ट्रपति को अंतिम विदाई दी जाएगी। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान (10, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली) पर सुबह 9.15 बजे से 12 बजे तक के लिए रखा जाएगा। बता दें कि 21 दिन तक सैन्य अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का निधन हो गया था। यहां पढ़ें सभी अपडेट्स-

संघ प्रमुख भागवत बोले- सबको अपना बना लेते थे प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘प्रणब मुखर्जी ने एक शून्य छोड़कर चले गए हैं। वे उदार और दयालु थे, जो मुझे यह भुला देते थे कि मैं भारत के राष्ट्रपति से बात कर रहा हूं। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, सभी को अपना बनाना उनकी प्रकृति में था। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।’

 

पीएम मोदी ने दी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास 10, राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।