TIO HUNY DUBY
सागर-जंगल में निरीक्षण के दौरान रेंजर सहित वन अमले पर हमला किया था चार आरोपी गिरफ्तार
सागर जिले के रहली के नौरादेही सिंगपुर रेंज अंतर्गत खपराखेरा के जंगल में रेंजर सहित वन अमले पर हमला करने वाले चार आरोपियों को वन अमले ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब 7 माह पहले जब रेंजर सौरभ जैन दो टीमों के साथ जंगल का निरीक्षण कर रहे थे। तब जंगल में दो लोग कुल्हाड़ी और लाठी लिए घूमते दिखे। शिकार की आशंका के चलते वन अमले ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे। जब अमले ने इनको पकड़ना चाहा, उन्होंने उन पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इस दौरान दो और आरोपी आ गए और इन चारों ने मिलकर वन अमले के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे रेंजर सौरभ जैन, दो बीट गार्ड और वाहन चालक घायल हो गए। घटना के बाद वन अमले ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि जब लंबे समय बाद यह चारों आरोपी वन अमले को बस स्टैंड के पास दिखे तो अमले ने इन चारों आरोपियों को दबोच कर गिरफतार कर लिया।