मध्यप्रदेश से चार सांसदों को मिल सकता है कैबिनेट में मौका

0
187

भोपाल TIO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में मप्र से भी चार प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। इनमें नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत, वीरेंद्र कुमार एवं प्रहलाद पटेल के नाम की चर्चा है। साथ ही पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की पताका फहराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले भाजपा के महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी कैबिनेट में शामिल किए जाने संभावना जताई जा रही है। हालांकि हाईकमान से किसी ने अधिकृत तौर पर जानकारी भी नहीं दी।

प्रदेश में बड़ी जीत का इनाम
लोकसभा चुनाव में मप्र ने भाजपा की झोली में 29 में से 28 सीटें डाली हैं, इसलिए मप्र को इस बार बेहतर प्रतिनिधित्व मिलने की संभावना है।

पिछली बार भी 4 मंत्री रहे
अभी तक मोदी के 75 सदस्यीय मंत्रिमंडल में मप्र से चार मंत्री सुषमा स्वराज, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत और वीरेंद्र कुमार (राज्यमंत्री) मौजूद रहे, इसलिए संभावना है कि मंत्रियों की संख्या इतनी बनी रहेगी। महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी हो सकते हैं शामिल।