राजधानी के करीब 60 लोगों के साथ धोखाधड़ी, ट्रेवल एजेंट ने रद्द करवा दिए टिकट

0
391

भोपाल TIO

राजधानी के करीब 60 लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उमराह (धार्मिक यात्रा) के लिए सऊदी अरब गए इन लोगों के लौटने के टिकट ट्रेवल एजेंट ने रद्द करवा दिए, जिसके चलते वे मक्का में फंसे हुए हैं और अब भोपाल लौटने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जाता है कि धोखाधड़ी का शिकार हुए मक्का में फंसे ऐसे लोगों की संख्या करीब चार सौ से ज्यादा है, जो पूरे भारत से हैं। फंसे हुए लोगों ने इस मामले से वहां भारतीय दूतावास को अवगत कराया है, जिसके बाद दूतावास उनके ठहरने और वापसी का इंतजाम कर रहा है। वहीं सऊदी अरब सरकार ने धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों से संबंधित वहां के एजेंटों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की है।

उमराह करने गए मालीबांया रेहटी निवासी युनूस अली और अख्तरी बेगम के बेटे आबिद ने बताया कि उमराह के लिए उनके माता, पिता समेत परिवार के करीब 15 सदस्य 25 मई को भोपाल से रवाना हुए थे। उनके आने-जाने व सऊदी में ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था भोपाल के जहांगीराबाद के ट्रेवल एजेंट अकबर व यूसुफ द्वारा की गई थी। इसके लिए एजेंट ने एक व्यक्ति के 70 हजार रुपए लिए थे। सभी लोगों को 11 जून को सऊदी अरब के जेद्दा एयरपोर्ट से भारत के लिए वापस होना था। इससे पहले ही एजेंट ने सभी के वापसी के टिकट रद्द करवा दिए। इस बात का पता उन्हें तब चला, जब उन्होंने लौटने के अपने टिकट एयरपोर्ट पर दिखाए।

भोपाल के ओल्ड कबाड़खाना निवासी सैयद शाबिर ने बताया कि इस धोखाधड़ी के मामले की शिकायत भारतीय दूतावास में करने के बाद दूतावास द्वारा मक्का में फंसे सभी लोगों के ठहरने व वापसी का इंतजाम किया जा रहा है। सैयद शाबिर की दो बेटियां 14 वर्षीय रहनुमा और 17 वर्षीय खुशनुमा अली भी अपने दादा, दादी के साथ उमराह के लिए गई हुई हैं। इनके अलावा परिवार के नुरूनिशा, कमरुननिशा, राशिद खान, बिया बी, लईका बेगम, इम्तियाज अली आदि भी मक्का में फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी कोहेफिजा पुलिस को भी है। इधर कोहेफिजा टीआई के अनुसार धोखाधड़ी के इस मामले की शिकायत नहीं हुई है।

टिकट की व्यवस्था करवा रहे
मक्का में फंसे उमराह करने गए भोपाल के यात्रियों के लिए वापसी की टिकट की व्यवस्था करवा रहे हैं। उन लोगों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। दरअसल उमराह करने गए लोगों ने एजेंटों से टिकट तो करवाए लेकिन किसी तरह की रसीद नहीं ली। धोखाधड़ी के ऐसे मामले पहले भी सामने आए हैं। हज कमेटी ने भी इसकी शिकायत की है। अब इन मामलों की गंभीरता से जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

-आरिफ अकील, गैस राहत मंत्री, भोपाल