रतलाम में पटरी से उतरी मालगाड़ी, पास से गुजरने वाली थी दूसरी ट्रेन

0
541

TIO रतलाम

Train Accident Ratlam रतलाम रेलवे स्टेशन(Ratlam Railway Station) के पास गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया, यहां एक मालगाड़ी(Goods train derail) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, इसी दौरान पास के ट्रैक से जयपुर भोपाल इंटरसिटी(Jaipur Bhopal Intercity) गुजरने वाली थी। मालगाड़ी के डिब्बों के उतरकर टकराने से रेलवे का एक भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया और ओएचई लाइन समेत पटरियां भी टूट गई। सुबह 5:30 हुए हादसे के बाद रेलवे का बचान दल तुरंत मौके पर पहुंचा और मालगाड़ी को हटाने के प्रयास शुरू किए। घटना के बाद जयपुर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 2 की बजाए 5 पर लाकर भोपाल के लिए रवाना किया गया। इसमें ट्रेन करीब तीन घंटे ले हो गई। हादसे की वजह से कुछ ट्रेनें लेट चल रही हैं वहीं रतलाम से मथुरा पैसेंजर को रद्द किया गया है और इंदौर आने वाली गाड़ियां तथा इंदौर से जाने वाली गाड़ियां पर आंशिक प्रभाव पड़ा है।

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी नए बनाए हुए ट्रैक पर खड़ी थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ। डिब्बों की टक्कर से बिजली का खंभा और ओएचई लाइन के तार भी टूट गए। अगर इसी दौरान वहां से दूसरी ट्रेन गुजरती तो वो भी इसकी चपेट में आकर ट्रैक से उतर जाती और बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। मालगाड़ी को हटाने के साथ, ओएचई लाइन और खंभे को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है। इस बात की भी सूचनाए मिल रही है कि नई लाइन पर खड़ी मालगाड़ी अचानक इस तरह पटरी से कैसे उतर गई, इसकी जांच करवाई जाएगी।