प्रीटी पेटल्स में उत्साह के साथ मना फ्रेंडशिप-डे

0
211

TIO BHOPAL

दोस्ती एक रिश्ता है। जो न गरीबी देखता है न गरीबी। दोस्त तो केवल दोस्त ही होता है। इसी अवसर पर प्रीटी पेटल्स गु्रप आॅफ फाउंडेशन स्कूल ने अपने नन्हें बच्चों के साथ सेलीब्रेट किया और उन्होंने जीवन के पहले दोस्त से लेकर जीवनभर बनने वाले दोस्तों के बारे में बताया।

इस अवसर पर स्कूल में पीले कपड़े, पीले फूल लेकर हमसे तुम दोस्ती कर लो गानों पर खूब डांस किया और दोस्तों के साथ जीने के वादे किए।