दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है, जो हर रिश्तें से अनमोल होता है

0
574

TIO भोपाल

दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है, जो हर रिश्तें से अनमोल होता है, ये हमें जोड़ता है एक ऐसे बंधन में, एक ऐसे शख्स से जो हमारे लिए बहुत ख़ास होता है, जो हमरे हर सुख-दुख में हमारा साथ देने के लिए हर दम तैयार रहता है, जिससे हम अपने दिल की हर बात कर सकते है| दोस्ती, जो न कसी उम्र की मोहताज होती है न किसी धर्म की, दोस्त न तो गरीब होता है न अमीर, वो बस दोस्त होता है, वो बस हमारा अपना होता है।
दोस्ती के इसी अनमोल रिश्ते को प्रीटी पेटल्स ग्रुप ऑफ़ फाउंडेशन स्कूल्स के बच्चों ने अनोखे सन्देश के साथ मनाया।
यह सन्देश दिया की “हमसे दोस्ती करलो” इस अवसर पर स्कूल के  बच्चे पीली ड्रेस में आये एवं एक दूसरे को पीले फूल देकर फ्रेंडशिप बैंड बाँधा। इस अवसर पर स्कूल की तरफ से इन बच्चों को पीले रंग की मिठाई खिलाई गयी