नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देने का आरोपी नीरव मोदी ब्रिटेन में है। सीबीआई अधिकारियों ने कहा है कि ब्रिटेन की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। भगौड़े अरबपति जूलर नीरव के प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई ने ब्रिटेन से अपील की है। गौरतलब है कि सरकारी बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भागा शराब कारोबारी विजय माल्या भी ब्रिटेन में ही है।
Fugitive diamond businessman confirmed in UK, CBI summed up the extradition
पंजाब नैशनल बैंक के साथ 14,600 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल अन्य आरोपी मेहुल चौकसी एंटीगुआ में है। उसने निवेश के सहारे वहां की नागरिकता हासिल कर ली है। इस बीच भारतीय अधिकारी मेहुल के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटे हुए हैं। पीएनबी घोटाले का पर्दाफश होने से पहले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने इस साल जनवरी में देश छोड़ दिया था।
कुछ महीने पहले एक मीडिया रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि नीरव लंदन के मेफेयर इलाके में स्थित अपने जूलरी स्टोर के ऊपर एक फ्लैट में छुपा हुआ था। फरवरी में भारत सरकार द्वारा पासपोर्ट रद्द किए जाने के बाद हीरा कारोबारी नीरव मोदी (47) कम से कम चार बार ब्रिटेन आया और बाहर गया। भारतीय कोर्ट की ओर से नीरव और चौकसी की गिरफ्तारी के लिए वॉरंट भी जारी हो चुका है।