नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या को लेकर की गई उनकी टिप्पणी को मीडिया ने तोड़ मरोड़कर संदर्भ से हटकर पेश किया। इससे एक दिन पहले गुरुवार को गडकरी के हवाले से कहा गया कि एक बार कर्ज का भुगतान नहीं करने वाले माल्या जी को चोर कहना अनुचित है।
Gadkari’s cleaning on Mallya, said – The comment was broken by the media
गडकरी ने माल्या के खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही को उचित बताया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने शुक्रवार की शाम मीडिया से कहा, ‘मैंने सिर्फ इतना कहा था कि माल्या ने अगर कुछ गलत किया है और उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई चल रही है तो यह उचित है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने यह भी कहा कि उनका (विजय माल्य का) खाता 40 साल से प्राइम खाता था और 41वें साल में बिगड़ गया, तो व्यापार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।’
उन्होंने कहा कि संकट से जूझ रहे उद्योगपति का 4 दशक तक ठीक समय पर कर्ज चुकाने का रेकॉर्ड रहा है। गडकरी ने हालांकि, स्पष्ट किया कि उनका माल्या के साथ किसी तरह का लेनादेना नहीं है।