भोपाल। चुनाव खत्म होने के बाद भोपाल के एक मात्र कांग्रेसी विधायक और उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ अकील बाबू से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर पहुंचे. जहां उन्होंने बातचीत में कबुल किया कि उनकी बहू कृष्णा गौर को टिकट कांग्रेस की वजह से मिला है.
Gaur, who came after the election, said, Congress gave ticket to Bahu
दरअसल बाबू लाल गौर आरिफ अकील से मिलने उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने अकील को बधाई दी. दोनों के बीच काफी देर चली चर्चा को दौरान बाबू लाल गौर ने कहा कि अगर कांग्रेस ने उनकी बहू को टिकट दिलाने में मदद नहीं की होती तो कृष्णा गौर को टिकट नहीं मिलता.
इसी बीच अकील ने कहा कि कांग्रेस तो आपको भी टिकिट दे रही थी, पर वह आए ही नहीं.
इसके साथ ही अकील ने महापौर आलोक शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह महापौर बन गए तो अपनी हकीकत भूल गए हैं. वहीं गौर ने बीजेपी को चुनाव में नुकसान होने की बात कही. साथ ही उन्होंने पार्टी द्वारा सरताज सिंह और राम कुमार कुसमरिया को टिकट नहीं देने पर कहा कि इससे जनता के बीच अच्छा संदेश नहीं जाता है, लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं.