गावस्कर ने उठाए थे विराट की कप्तानी पर सवाल, मांजरेकर ने कहा- आपकी सोच सही नहीं

0
290

नई दिल्ली

पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की राय पर असहमती जताई है। सुनील गावस्कर ने कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए थे, गावस्कर के मुताबिक विराट को दोबार टीम के कप्तान बनाने से पहले एक आधिकारिक बैठक होनी चाहिए थी। वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन पर गावस्कर ने नाराजगी जाहिर करते हुए अंग्रेजी समाचार पत्र मिड-डे में लिखे कॉलम में इस बात का जिक्र किया। गावस्कर की मानें तो विराट कोहली की कप्तानी पर वर्ल्ड कप के बाद फैसला लिया जाना था, लेकिन बिना किसी बैठक के उन्हें फिर टीम का कप्तान घोषित करना कई सवाल खड़े करता है। विराट कोहली टीम में कप्तान अपने बलबूते हैं या फिर चयनकर्ताओं की मेहरबानियों के कारण? इसके बाद मांजरेकर ने सोशल मीडिया के जरिए गावस्कर की बात पर असहमती जताया।

मांजरेकर ने कहा, ‘मैं बहुत सम्मान के साथ चयनकर्तओं और विराट कोहली को कप्तान बनाए रखने की गावस्कर सर की राय पर असहमति व्यक्त करता हूं। मुझे लगता है कि चयनकर्तओं का फैसला सही है। वर्ल्ड कप में टीम ने सात मैच जीते और सिर्फ दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरा वाला मुकाबला तो बहुत ही करीबी हार थी।’ बता दें कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय चयन समिति ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। तीनों ही फॉर्मेट में फिलहाल कप्तान विराट कोहली ही रहेंगे।

संजय मांजरेकर का नाम उन पूर्व क्रिकेटरों में आता है जो हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। इससे पहले आईसीसी विश्व कप के दौरान रवींद्र जडेजा की काबिलियत पर सवाल उठाकर कई दिनों तक वह चर्चा में रहे थे। पहले मांजरेकर ने जडेजा को टीम में नहीं रखने की वकालत की थी, फिर सेमीफाइनल में उनकी शानदार प्रदर्शन को देखकर उनकी तारीफ भी की।