इस्लामाबाद। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए चीफ जनरल असीम मुनीर बन गए। आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार सोमवार को रिटायर हो गए थे। जनरल मुनीर को पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी का चीफ बनाए जाने की अटकलें पहले से ही चल रही थीं। सेना प्रमुख बाजवा और मौजूदा आइएसआइ प्रमुख नवीद मुख्तार ने शुक्रवार को इमरान खान से मुलाकात की थी।
Gen Mushir became the new chief of the Pakistan intelligence agency ISI
जनरल मुनीर की गिनती पाकिस्तान के बेहद कुशल अधिकारियों में होती है। इससे पहले वह डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं। उन्हें सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए इसी साल मार्च में हिलाल-ऐ-इम्तियाज अवॉर्ड दिया गया था। बता दें कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता वाले आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे 5 जनरलों की जगह 6 जनरलों के प्रमोशन पर अपनी सहमति दी थी।
इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक पदोन्नति पाने वालों में मेजर जनरल नदीम जकी मंज, वाइस चीफ आॅफ जनरल स्टाफ मेजर जनरल अब्दुल अजीज, मिलिट्री इंटेलीजेंस के महानिदेशक मेजर जनरल असीम मुनीर, मेजर जनरल सैयद मुहम्मद अदनान और फ्रंटियर कोर के महानिरीक्षक मेजर जनरल वसीम अशरफ शामिल हैं।