भोपाल के प्रिटी पैटल्स फाउंडेशन स्कूल में हैलोवीन डे मनाया गया। कनाडा सहित दुनिया के कई देशों में अक्टूबर के आखिरी दिन हैलोवीन डे के रूप में मनाया जाता है।
वहां ऐसी मान्यता है कि इस दिन भूत जमीन पर आते हैं, अत: इस दिन बच्चे डरावने कपड़े पहनकर लोगों को डराते हैं और लोगों से पूछते हैं Trick Or Treat और लोग उन्हें प्यार से खाने की चींजे देते हैं। इसी तरह से बच्चे डरावने कपड़ों में आए और खूब डांस किया। बाद में कई तरह का खाना परोसा गया। बच्चों ने खूब इंज्वाय किया।