नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक हुई थी। इसमें कई अहम फैसले लिए गए थे। नई कर दरें 27 जुलाई से लागू होनी जा रही हैं। बैठक में सैनेटरी नैपकिन को जीएसटी से बाहर रखने का फैसला किया गया। साथ ही अन्य कई वस्तुएं हैं, जिन पर से जीएसटी दर को कम कर दिया गया है।
Good news of common people: 88 products going cheap from today
सैनिटरी नैपकिन, फुटवियर और रेफ्रिजरेट सहित करीब 88 आम इस्तेमाल के उत्पाद कल से सस्ते हो जाएंगे। इन उत्पादों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती की गई है। यह कटौती कल से लागू हो रही है।
आज होनी है नई कर दरे लागू
वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने पिछले सप्ताह 28 प्रतिशत के सबसे ऊंचे कर स्लैब से कई उत्पादों को हटाया था। इसके बाद उन्हें 18 प्रतिशत कर स्लैब में डाला गया था। नई कर दरें 27 जुलाई से लागू होनी हैं।
सैनिटरी नैपकिन पर पहले था 12 प्रतिशत कर लागू
रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, छोटी स्क्रीन वाला टीवी, स्टोरेज वॉटर हीटर, पेंट पर कल से 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इन उत्पादों पर पहले 28 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू थी। सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी से छूट दे दी गई है। पहले इसपर 12 प्रतिशत कर लागू था।
इन पर कर दर दी गई हटा
गोयल ने जीएसटी रिटर्न को आसान बनाने की भी जानकारी दी। पहले एक नजर उस सूची पर, जिस पर से दर हटा दी गई हैं, या फिर घटा दी गई हैं। मोदी ने कहा कि अभी जीएसटी दरों के पांच श्रेणियां (स्लैब) हैं। आने वाले समय में इसे घटाकर तीन श्रेणियों (स्लैब) में रखने का इरादा है। हालांकि, इसमें कुछ समय लगेगा।’ चिदंबरम पर निशाना साधते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में राज्यों का भरोसा खत्म हो गया था। इसके चलते उस समय जीएसटी लागू नहीं हो सका।