Google Pixel 4, Pixel 4 XL लॉन्च, लेकिन भारत में नहीं मिलेंगे!

0
298

TIO

Google ने अपने हार्डवेयर इवेंट Made by Google के दौरान अपने नए Pixel 4 और Pixel 4 XL स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. इस बार कंपनी ने Project Soli पर फोकस रखा है. यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें रेडार सेंसर दिया गया है. दावा किया गया है कि इसमें दुनिया का सबसे फास्ट फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. इस इवेंट में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई नहीं थे जो आम तौर पर madebygoogle इवेंट में होते हैं.

भारत में क्यों नहीं हो रहा है Pixel स्मार्टफोन लॉन्च?

Pixel 4, Pixel 4 XL में Soli रेडार की वजह से भारत में इसे लॉन्च नहीं किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी साफ नहीं किया है कि भारत में इसे न लॉन्च करने की वजह क्या है.

आम तौर पर 60Hz की फ्रिक्वेंसी के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है, लेकिन भारत में 60Hz फ्रिक्वेंसी के लिए भी पैसे लगते हैं और इसलिए इसे ऐसे ही यूज नहीं किया जा सकता है. इसे खास टाइम पर यूज किया जाता है. Google Pixel 4 में Soli Radar दिया गया है और ये 60Hz mmwWave फ्रिक्वेंसी यूज करता है. शायद यही वजह है कि इसे भारत में नहीं लॉन्च किया जा रहा है.

क्या है उम्मीद?

ऐसा मुमकिन है कि कंपनी भारत में बिना Project Soli के ही Pixel 4 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. लेकिन अभी कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है तो ऐसा मान कर चलते हैं कि फिलहाल ये स्मार्टफोन्स भारत नहीं आ रहे हैं.

Pixel 4 स्मार्टफोन लॉक होने के बाद भी मोशन सेंस काम करता है. इसमें जेस्चर कंट्रोल फीचर दिया गया है. फोन को बिना टच किए हुए सिर्फ हाथ हवा में वेव करके इसे कंट्रोल कर सकते हैं. ये सभी फीचर्स Project Soli के तहत आते हैं. ये एक तरह का ह्यूमन कंप्यूटर इंटरऐक्शन का तरीका है.

इस फोन के तीन कलर वेरिएंट्स हैं. जस्ट ब्लैक, क्लियरली वाइट, ओह सो ऑरेंज. हालांकि ऑरेंज वेरिएंट लिमिटेड एडिशन है.

कीमत

Pixel 4 की की शुरुआती कीमत 799 डॉलर है. Pixel 4 XL की शुरुआती कीमत 899 डॉलर है.

Pixel 4 XL में OLED डिस्प्ले दी गई है. कंपनी ने दावा किया है इसे A+ की रेटिंग मिली है. इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है. इसमें Android 10 दिया गया है.

क्या हैं इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स

किसी सॉन्ग को नेक्स्ट करने के लिए भी आप फोन बिना टच किए अपने हाथ फोन पर वेव करके ऐसा कर सकते हैं. Soli सेंसर्स फोन के आस पास के मोशन को डिटेक्ट करता है. कंपनी ने कहा है कि Soli सेंसर के तहत कलेक्ट किया गया डेटा गगूल  सर्वर पर नहीं रखा जाता है.

गूगल असिस्टेंट को इस स्मार्टफोन के साथ पहले से बेहतर बनाया गया है और शानदार तरीके से इंटीग्रेट किया गया है. डेटा डिलीट करने के लिए भी आप गूगल असिस्टेंट को कह सकते हैं. कंपनी ने इस बार अपने लॉन्च इवेंट में यूजर प्राइवेसी पर भी फोकस किया है. कंपनी ने कहा है की फेस अनलॉक डेटा भी कंपनी सेफ और सिक्योर रखती है.

ऑडियो रिकॉर्डर तैयार किया गया है जो इस स्मार्टफोन में दिया जाएगा. किसी वॉयस रिकॉर्डिंग को  रियल टाइम ट्रांस्क्राइब कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप किसी की इंटरव्यू रिकॉर्ड कर रहे हैं तो ये रियल टाइम उस इंटरव्यू को टेक्स्ट में तब्दील कर देगा. इतना ही नहीं आप ऐसा बाद में भी कर सकते हैं.

Pixel 4 कैमरा

Pixel 4 में स्क्वॉयर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. कंपनी ने इस बार हाईब्रिड जूम फीचर दिया गया है.  सुपर रेज जूम फीचर की वजह की वजह से जूम करके क्लिक की गई फोटोज की क्वॉलिटी खराब नहीं होगी.

इसमें लाइव HDR+ का भी फीचर दिया गया है और साथ ही डुअल एक्स्पोजर कंट्रोल भी है. इससे आर्टिस्टिक फोटॉग्रफी कर सकते हैं. बेसिकली इससे एक्स्पोजर के साथ आप एक्स्पेरिमेंट कर सकते हैं. वाइट बैलेंस की वजह से ब्लू लाइट में भी क्लिक की गई इमेज असल आती हैं.

इस बार कंपनी ने मैक्रो मोड पर भी काफी काम किया है. ऐसा इवेंट के दौरान  बतया गया है.

Night Side पिक्सल स्मार्टफोन का ज्यादा पसंद किया जाने वाला फीचर है. कंपनी ने इसे भी बेहतर किया है. कंपनी ने कहा कि कुछ लोग इसे फेक कहते हैं, लेकिन ये ऐसा नहीं है. इसके लिए मशीन लर्निंग का यूज किया जाता है ताकि White Balancing की जा सके.

कंपनी ने कहा कि इससे आप मून की भी फोटॉग्रफी कर सकते हैं.  कंपनी ने कहा कि सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ इसका कैमरा और भी बेहतर किया जाएगा.