गोपाल जोशी को अपने शरीर और बाइक पर एलईडी लपेटकर घूमने का अजीब शौक

0
602

इंदौर

 इंदौर जिले के लाइनमैन के नाम से मशहूर गोपाल जोशी को अपने शरीर और बाइक पर एलईडी लपेटकर घूमने का अजीब शौक है. कोई इन्हें पागल कहता है, तो कोई कहता है वेरी ब्यूटीफुल.

ये जुनून उन्हें खास बनाता है
इंदौर के गोपाल जोशी का जीवन दूसरों की तरह सामान्य ही है, लेकिन उनका ये जुनून उन्हें खास बना देता है. गोपाल जोशी को देख-जानकर भले अजीब सा लगे, लेकिन उनका जुनून ही है कि बाइक और अपने शरीर पर एलईडी लपेटे शहर की सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं.

लोगों के लिए कौतूहल का विषय
इनका ये अजीब शौक लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. अपनी बाइक और शरीर पर लपेटे एलईडी को जलाने के लिए ये बाइक में दो बैटरियां रखते हैं, ताकि ये लंबे समय तक जलती रहे. आपको बता दें कि अपने अजीब शौक के कारण अपनी अलग पहचान रखने वाले गोपाल जोशी एक होटल में काम करते हैं.

कोई कहता है पागल, तो कोई करता है तारीफ
वहीं जब ये रात में निकलते हैं तो उजाला ही उजाला दिखाई देता है. इनके अनोखे शौक की वजह से कई लोग इन्हें पागल कहते हैं तो कई लोग तारीफ भी करते हैं, लेकिन इनको इससे फर्क नहीं पड़ता.