गोरखपुर: मां-बाप की हत्या के बाद चाकू लेकर दरवाजे पर बैठ गई बेटी, गिरफ्तार

0
203

गोरखपुर

गोरखपुर के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र से मां-बाप की हत्या की ऐसी वारदात सामने आई है कि पुलिस भी हैरान रह गई। बेलवा बाबू निवासी केशव प्रसाद सिंह और पत्नी द्रौपदी देवी की गुरुवार सुबह बेटी ने ही हत्या कर दी और खून से लथपथ चाकू को हाथ में लेकर घर के दरवाजे पर बैठ गई।

ऐसा भयंकर दृश्य देखकर आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही चौरी-चौरा सीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस आरोपी बेटी को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और पूछताछ में उसने हत्या की बात भी कबूल कर ली है।