गोरखपुर के सांसद प्रवीण निषाद लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे

0
174

लखनऊ। शुक्रवार को निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद आज (शनिवार को) गोरखपुर के सांसद प्रवीण निषाद लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के साथ मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहेंगे।
प्रवीण निषाद गोरखपुर से भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं। गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने सपा-बसपा गठबंधन में शामिल होने की घोषणा की थी। हालांकि, शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ संजय निषाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर राजनीतिक हालात पर चर्चा की। सीएम योगी से वार्ता में निषाद पार्टी के एनडीए में शामिल होने पर सहमति बनी। इस दौरान गोरखपुर संसदीय सीट को लेकर भी चर्चा हुई।

संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद गोरखपुर से सपा सांसद हैं। उन्हें भाजपा के सिम्बल पर गोरखपुर से चुनाव लड़ाया जा सकता है। हालांकि बातचीत में प्रवीण शामिल नहीं थे। इसके अलावा निषाद पार्टी को घोसी या जौनपुर में से कोई एक सीट दी जा सकती है। इन सीटों पर भाजपा ने अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।