बिना शर्त वार्ता के लिए सरकार ने किसानों को 3 बजे बुलाया

0
166

TIO NEW DELHI

संशोधित कृषि कानूनों के विरोध में पिछले पांच दिनों से आंदोलन कर रहे किसान किसी भी हाल में झुकने को तैयार नहीं हैं। पहले उन्होंने प्रदर्शन स्थल बदलकर केंद्र द्वारा बातचीत किए जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और अब सरकार के प्रस्ताव पर नया प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है। किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली जाने के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं। एनसीआर की फैक्टरियों को प्रतिदिन भारी नुकसान हो रहा है, साथ ही यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों के साथ बातचीत से पहले नड्डा के घर बैठक
इस बीच, केंद्र सरकार बिना शर्त वार्ता को तैयार हो गई है और 32 किसान संगठनों को वार्ता के लिए आज दिन में 3 बजे दिल्ली बुलाया है। इस वार्ता में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत मोदी कैबिनेट के कुछ अन्य मंत्री शामिल होंगे। अब किसान संगठन मीटिंग कर रहे हैं, ताकि आगे की रणनीति तय हो सके। 

बैरिकेडिंग हटाने के लिए किसानों ने चलाया ट्रैक्टर
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। सीमा पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है, जिसे हटाने के लिए किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

हड़ताल पर नहीं जाएंगे दिल्ली के ऑटोरिक्शा और टैक्सी
दिल्ली ऑटोरिक्शा यूनियन और दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने कहा कि सभी देशवासियों की तरह हम भी आंदोलनरत किसानों के साथ हैं, लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दिल्ली के ऑटोरिक्शा और टैक्सी हड़ताल पर नहीं जाएंगे। हमारे पास पहले ही बीते चार महीनों से काम नहीं है। अभी हम हड़ताल करने की स्थिति में नहीं हैं।

अमित शाह ने रद्द किया कार्यक्रम
बीते पांच दिनों से चल रहे किसानों के आंदोलन के कारण मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के राइजिंग कार्यक्रम में जाना था।

आज होगी सरकार और किसानों की बातचीत, राजनाथ करेंगे अगुवाई
किसान संगठनों से आज दोपहर तीन बजे केंद्र सरकार बात करेगी। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगुवाई करेंगे। इस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य कुछ मंत्री भी उनके साथ रह सकते हैं। इनके अलावा कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी कानून पर विस्तार से बात करने के लिए मौजूद रहेंगे।

नई दिल्ली जिले में धारा 144 लागू
दिल्ली पुलिस को बॉर्डर से ज्यादा नई दिल्ली जिले की सुरक्षा की चिंता है। बॉर्डरो से किसानों को प्रवेश करने की अनुमति मिल रही है लेकिन नई दिल्ली इलाके में जाने की इजाजत नहीं है। जिले में धारा 144 को कड़ाई से लागू कर दिया गया है।