जोधपुर। इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें कम रहने के दौरान भी भारत में अपेक्षाकृत अधिक दाम होने को लेकर सरकार की जमकर खिंचाई की जा रही थी। यह भी कहा जा रहा था कि आखिर सरकार इस राशि का क्या करेगी और इंटरनैशनल मार्केट में मंदी का लाभ ग्राहकों तक क्यों नहीं पहुंचाया जा रहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार इस राशि को तमाम विकास परियोजनाओं में खर्च कर रही है।
Goyal is spending government revenue by earning money from crude oil
रेल, कोयला एवं कॉपोर्रेट मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, \’कच्चा तेल सस्ता रहने के दौरान सरकार की ओर से कीमतें न घटाकर की जुटाई गई राशि विकास परियोजनाओं पर खर्च हुई है, जो खासे महत्वपूर्ण हैं।’ पेट्रोल और डीजल की तेजी से बढ़ती कीमतों को लेकर पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार इस बारे में चिंतित है और मसले का हल करने का प्रयास कर रही है ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।
राजस्थान में जोधपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद पीयूष गोयल ने यह बात कही। रेलवे को लेकर गोयल ने कहा कि हमने ट्रेनों में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स, सीसीटीवी कैमरों और बॉयो टॉइलट्स समेत कई सुविधाएं विकसित की हैं। गोयल ने कहा कि राजस्थान की ही बात करें तो रेलवे के 13,000 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट्स यहां चल रहे हैं।