गुजरात: जान जोखिम में डालकर इस तरह नाला पार करते हैं स्कूली बच्चे

0
407

खेड़ा। गुजरात में स्कूल जाते बच्चों का एक ऐसा विडियो सामने आया है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। विडियो राज्य के खेड़ा जिले का है। इसमें बच्चे जान की बाजी लगाते हुए पुल को पार करते दिख रहे हैं। नाएका और भेरई गांव को जोड़ने वाला पुल दो साल पहले टूट गया था। ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन के समक्ष अर्जी भी दाखिल की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
GUJARAT: By risking the lives of such school children crossing the drain
दुबलेपन की समस्या का एक प्राकृतिक उपाय
विडियो में देख सकते हैं कि कैसे स्कूली बच्चे अपने पैरंट्स और स्थानीय लोगों की मदद से नाला पार कर रहे हैं। यह बेहद खतरनाक है। ऐसी स्थिति में जरा सी चूक होने पर किसी के साथ भी हादसा हो सकता है। स्कूल जाने के लिए बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी यह नाला ऐसे ही पार करना पड़ता है।

एक स्थानीय ने बताया, ‘अगर हम इस रास्ते का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो हमें एक किमी के बजाय 10 किमी का सफर तय करना पड़ता है।’ इस दौरान खेड़ा कलेक्टर आईके पटेल ने निर्माण कार्य जल्द शुरू होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘निर्माण कार्य जल्द ही दोबारा शुरू होगा। सिर्फ बारिश की वजह से पुल बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है।’