गुजरात: अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में आग, आठ की मौत, 40 मरीजों को बचाया गया

0
293

TIO NEW DELHI

अहमदाबाद में कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से गुरुवार को आठ मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में गुरुवार तड़के आग लग गई।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना पर जेसीपी राजेंद्र असारी ने कहा, ‘हम जांच में आग और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं। अस्पताल के एक ट्रस्टी से पूछताछ की जा रही है।’ गुजरात सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि आज सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आईसीयू यूनिट में आग लगी थी। आग के कारण पांच पुरुषों और तीन महिलाओं की जान चली गई।’

उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना हैं। आशा करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी और मेयर बिजल पटेल से स्थिति के बारे में बात की। प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।’