गुजरात: शेरनी पाल रही है तेंदुए के बच्चे को, सात दिनों से लुटा रही ममता, तस्वीरे वायरल

0
256

जूनागढ़। गुजरात के गिर में शेरों की आबादी रहती है और यहां हर कोईं उनकी एक झलक को बेताब रहता है। शेरों की प्रकृति होती है कि अपने इलाके में किसी और शेर को नहीं आने देते। लेकिन पिछले सात दिनों से यहां एक ऐसा कुछ देखा जा रहा है जो सभी को हैरान कर रहा है। यहां एक शेरनी ने सबकुछ भूलते हुए एक तेंदुए के बच्चे को गोद ले लिया है।
Gujarat: Lioness is carrying a leopard’s child, having been looted for seven days, pictures of viral
किसी और के बच्चे पर अपनी ममता लुटा रही इस शेरनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यह शेरनी तेंदुए के बच्चे को अपने बच्चों की तरह प्यार दे रही है। गिर के पश्चिमी इलाके रक्षा नाम की यह शेरनी अपनी मां से बिछड़ चुके मोगली को पाल रही है। वन कर्मियों ने छह दिनों पहले से ही इस शेरनी की गतिविधि पर नजर रखना शुरू की है।

गिर पश्चिम के उप वन संरक्षक धीरज मित्तल ने बताया कि लगभग दो माह का तेंदुआ शावक शेरनी के पास कैसे पहुंचा, यह मालूम नहीं। लेकिन वह अब उससे इतना हिलमिल गया है, जैसे उसका अपना ही बच्चा हो। यह शेरनी के साथ उसके बच्चों की तरह ही खेलता है और उसका दूध भी पीता है। शेरनी भी उसकी विशेष सुरक्षा और ख्याल रखती नजर आती है। वह इस घटना को देख कर अभिभूत हो गए।

यह एक अद्भुद प्राकृतिक घटना है। शेरनी अपने दो शावकों के अलावा तीसरे तेंदुए के बच्चे की सुरक्षा कर रही है। संभव है कि तेंदुआ शावक अपनी मां से बिछड़ गया हो या वह मर गई हो, लेकिन यह दृश्य देख बहुत ही अच्छा लग रहा है कि शेरनी जैसी हिंसक जानवर भी मातृत्व का यह अनूठा उदाहरण पेश कर रही है।