गुजरात: बाहरियों के खिलाफ विरोध करने वाले अल्पेश अपनी ही चाल में फंसे, कांग्रेस ने कहा- सबूत है तो गिरफ्तार करो

0
304

अहमदाबाद। गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले और पलायन के पीछे कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर का नाम सामने आया है। उत्तर भारत खासतौर से यूपी और बिहार से आए ‘बाहरियों’ के खिलाफ विरोध की शुरूआत अल्पेश ने ही की थी। खास बात यह है कि वह कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी भी हैं।
Gujarat: Minorities who protest against the outsiders are stranded in their own tricks, the Congress said – get the evidence then arrest
हालात नियंत्रण से बाहर होने के कारण अल्पेश की रणनीति बैकफायर कर गई और अब उनकी पार्टी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में उनकी पार्टी ही नहीं, दोस्तों- पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को भी कहना पड़ा है कि अगर हिंसा के पीछे अल्पेश का हाथ है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

दरअसल, मासूम से रेप के बाद यूपी और बिहार के लोगों को धमकी देने का आरोप जिस क्षत्रिय ठाकोर सेना के सदस्यों पर लग रहा है, अल्पेश उसके चीफ हैं। गांधीनगर में सोमवार को पुलिस ने कांग्रेस के नेता महोत ठाकोर को गिरफ्तार कर लिया, जो ठाकोर सेना के भी सदस्य हैं। महोत और चार अन्य लोगों को धमकी भरा एक विडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है, जिसमें वे यूपी, बिहार के लोगों को गांव छोड़ने की धमकी देते दिखाई देते हैं।

ठाकोर सेना के नेता की गिरफ्तारी से कांग्रेस को तो झटका लगा ही है, अल्पेश ने भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस पर टिप्पणी से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले अल्पेश ने सार्वजनिक रूप से नफरत फैलाने वाला बयान देते हुए कहा था, ‘प्रवासियों के कारण अपराध बढ़ गया है। उनके कारण, मेरे गुजरातियों को रोजगार नहीं मिल रहा है। क्या गुजरात ऐसे लोगों के लिए है?’

छवि बिगड़ी, अब बैकफुट पर
अब अल्पेश बैकफुट पर आ गए हैं। उनकी छवि अपनी पार्टी में भी बिगड़ी है। चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी अपनी छवि को खराब नहीं होने देना चाहती है। ऐसे में एक तरफ सोशल मीडिया पर उनके भड़काऊ बयान भले ही वायरल हो रहे हों पर अब अल्पेश ठाकोर को शांति की अपील करने वाला विडियो भी जारी करना पड़ा है। गुजरात में कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। अब उसे भी कहना पड़ा है कि अगर हिंसा के लिए ठाकोर दोषी हैं तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?

वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा है कि किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह दूसरे को राज्य से बाहर चले जाने को कहे। उन्होंने साफ कहा, ‘अगर वह अल्पेश हों या कोई और, किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह गरीब लोगों को उनकी जाति, धर्म, राज्य आदि के कारण जाने के लिए मजबूर करे।’

गुजरात कांग्रेस के चीफ बोले
गुजरात कांग्रेस के प्रमुख अमित चावड़ा से जब हिंसा में ठाकोर की भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बीजेपी सरकार पर हालात को नियंत्रित न कर पाने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर उनके पास साक्ष्य हैं तो वे हमारे किसी भी नेता या वर्करों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं।’