गुलशन कुमार की छोटी बेटी खुशाली की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

0
1886

TIO, मुंबई

बॉलीवुड में स्टार किड्स की एंट्री कोई नई बात नहीं है। अकसर किसी ना किसी स्टार किड के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आती रहती हैं। लेकिन खुशाली कुमार के डेब्यू ने सोशल मीडिया पर एक बज क्रिेएट कर दिया है। खुशाली जल्द ही आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करतीं दिखेंगी। माधवन और खुशाली की फिल्म का नाम होगा ‘दही चीनी’ और इसे डायरेक्ट करेंगे अश्विन नील मणि। अब आप सोच रहे होंगे कि कि खुशाली किसकी बेटी हैं तो हम आपको बता दें कि खुशाली टी सीरीज के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी हैं।

खुशाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी डेब्यू फिल्म का पोस्ट जारी किया है। इस पोस्टर में वह आर माधवन के साथ दिख रही हैं। गुलशन कुमार के तीन बच्चों में खुशाली सबसे छोटी बेटी हैं। इनके अलावा भूषण कुमार और तुलसी कुमार पहले से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

खुशाली बेहद ग्लैमरस हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्चटिव बी रहती हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही खुशाली के लगभग 5 लाख फालोवर्स हैं। खुशाली के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया में उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। खुशाली के पोस्ट पर फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बता दें कि खुशाली के पिता गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी। गुलशन कुमार को 12 अगस्त 1997 को गोलियों से बून दिया गया था। इस हत्या का आरोप डॉन अबू सलेम पर लगा है।