गुरुग्राम मारपीट: केजरीवाल ने घटना का जिक्र कर मोदी की तुलना हिटलर से की

0
519

नई दिल्ली। गुरुग्राम में होली के दिन हुई मारपीट की घटना पर अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है। एक तरफ विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मारपीट में 20 से 25 लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। केजरीवाल ने घटना का जिक्र करते हुए मोदी की तुलना हिटलर से भी कर दी। इससे जुड़ी खबर को शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिखा, ‘हिटलर भी सत्ता के लिए यही करता था।
Gurugram assault: Kejriwal refutes the incident and compares Modi to Hitler
हिटलर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका खून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के खिलाफ केस करती थी। मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिटलर के रास्ते चल रहे हैं। पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है?’ जिस मामले का यहां केजरीवाल ने जिक्र किया वह भोंडसी का है। होली की शाम को वहां 20 से 25 गुंडों ने एक घर में घुसकर मारपीट की थी, जिसका विडियो भी सामने आया था। उन गुंडों ने घर में मौजूद बच्चों, महिलाओं को भी पीटा था। जानकारी के मुताबिक, वहां मामला क्रिकेट को लेकर मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था और फिर काफी आगे बढ़ गया।