गुत्थी अपने गुगली से कपिल-सहवाग और भाभी को बोल्ड करने की तैयारी में

0
1009

मुंबई। कपिल छोटे परदे पर अपने शो की तीसरी पारी के साथ आ चुके हैं। उनके साथ जो नहीं आये वो सुनील ग्रोवर और कुछ पुराने साथी हैं लेकिन अब उनका कॉमेडी पलटवार होने जा रहा है और इस बार क्रिकेट के बड़े दिग्गजों के साथ।

कुछ समय से हम आपको बता रहे थे कि छोटे परदे पर जल्द ही सुनील ग्रोवर एक शो लेकर आ रहे हैं,जिसमें बिग बॉस विजेता और पुरानी अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे भी शामिल होंगी। खबर है कि ये शो जल्द ही शुरू होग, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव और मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग भी शामिल होंगे।

ये शो क्रिकेट- कॉमेडी का मिश्रण होगा, जिसमें कपिल और वीरू पाजी के कॉमेडी किस्सों के चौके छक्के लगेंगे। जानकारी के मुताबिक शो में सुनील ग्रोवर का बेहद खास अंदाज होगा और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक प्रोमो भी शूट किया है। जानकारी के मुताबिक कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग के साथ करार पूरा होगा गया है।

किसी समय कपिल के शो को प्रोड्यूस करने वाली प्रीति सिमोस और उनकी बहन निति इस शो को प्रोड्यूस करेंगे और ये शो 22 एपिसोड का होगा। जानकारी के मुताबिक शो के प्रोमो शूट किये गए हैं लेकिन अभी तक डेट फाइनल नहीं है। सुनील और कपिल के बीच के बीच का मनमुटाव अभी तक खत्म नहीं हुआ है। हालांकि आज कपिल के जन्मदिन पर सुनील ग्रोवर ने उन्हें दुआएं देते हुए जन्मदिन की बधाई दी है।