TIO सिवनी
मध्य प्रदेश में कई इलाकों में मौसम अचानक बिगड़ गया। देर रात सिवनी में जमकर ओले बरसे, वहीं बालाघाट में भी ओलावृष्टि हुई। शहडोल में भी बारिश का दौर जारी है। इंदौर सहित आस-पास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विमान यातायात प्रभावित हो गया।
मध्य प्रदेश के सिवनी में देर रात 2 बजे जमकर ओले गिरे, वहीं बालाघज्ञट के निलजी, पल्हेरा और समनापुर में भी ओलावृष्टि हुई। गुरुवार सुबह से यहां बारिश होती रही। शहडोल में बीती रात हुई जमकर बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया। रात में औसत 9 मिलीमीटर बारिश शहडोल जिले में दर्ज की गई है। इस बारिश ने ठंडक बढ़ा दिए और हालात असामान्य हो गए हैं। स्कूलों में फिलहाल छुट्टी है, जिससे बच्चों को कुछ राहत मिली है। लेकिन गलन भरी सर्दी से लोग घर में ही रहे।