‘हैलोवीन थीम’ पार्टी आँचल और महक चंदानी द्वारा ग्रेवीयाड रेस्टोरेंट मे आयोजित की गई! पार्टी ड्रेस कोड ब्लैक रखा था! लेडीज वैम्पायर, जादूगर, के गैटअप मे आई थीं! सभी फ़्रेंड्स ने मिलकर ख़ूब मस्ति एन्जॉय किया गेम्स खेले! गेम्स की विनर रही साध्वी, शोभा, नीता!किटी मे पंचुलिटी मिली पिंकी गोयल को! बेस्ट गैटअप विनर रही साध्वी श्रीवास्तव! सुषमा सकसेना, नीलकमल, रश्मि, खुशी,रितु पसपुल ग्रुप के सभी मेम्बेर्स उपस्थित रहे! सभी ने खुब मज़ा करा व अगली बार नई थीम पर पार्टी करनें का निश्चय किया।