नई दिल्ली
संसद में आज भी दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए। वहीं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कोरोनावायरल को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि 17 जनवरी से भारत में वायरस के खिलाफ तैयारी चल रही है। अबतक देश में 29 मामलों की पुष्टि हुई है।
दिल्ली हिंसा पर सदन में बयान दे सरकार
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में कहा, ‘चूंकि सरकार ने 11 मार्च को दिल्ली हिंसा पर चर्चा करने का फैसला किया है, हम अनुरोध करते हैं कि अगर सरकार सदन के पटल पर बयान देती है तो चर्चा केवल उसी तक सीमित रहेगी।’
लोकसभा स्थगित
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है