क्या आप ने देखा है पंचमुखी पपीता, आईये यहां जाने

0
829
  • भगवान शिव के चरणों में होगा अर्पित

राजकोट

रुद्राक्ष का नाम सुनते ही एकमुखी से लेकर पंचमुखी रुद्राक्ष तक याद आ जाते हैं। भगवान शिव का आशीर्वाद यह रुद्राक्ष हर किसी की आस्था का प्रतीक होते हैं लेकिन गुजरात के राजकोट में कोई रुद्राक्ष नहीं बल्कि पंचमुखी पपीता आस्था के केंद्र बन गए हैं। यहां एक किसान के बगीचे में पंचमुखी पपीता उगने के बाद यह चर्चा का विषय बने हुए हैं।

जानकारी के अनुसार राजकोट के पास स्थित नवागाम में हेमंतभाई सोलंकी के खेत में एक अजूबा हुआ है। उनके खेत में एक, दो या तीन नहीं बल्कि पांच मुंह वाला पपीता उगा है। आम तौर पर पांच मुख वाले रुद्राक्ष होते हैं लेकिन हेमंतभाई के खेत में श्रावण महीने से पहले यह पंचमुखी पपीता उगा है। इसके बाद उन्होंने तय किया है कि इस पपीता का कोई उपयोग नहीं करेगा और इसे भगवान शिव के चरणों में अर्पित किया जाएगा। वो इस पपीते को सोमनाथ महादेव को अर्पित करेंगे।

इस पपीते को लेकर हेमंतभाई ने कहा कि चालीस साल के अनुभव के आधार पर कह रहा हूं कि पपीता कभी आकार नहीं बदलता। यह या तो गोल होगा या अंडाकार लेकिन इस तरह पांच मुंह वाला पपीता पैदा होना चमत्कार की तरह है। मैंने इसे अन्य पपीता उत्पादकों को भी दिखाया और उनके अनुसार इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।