भगोड़ा शराब कारोबारी के प्रत्यर्पण में आज होगी सुनवाई, माल्या भी पहुंचा लंदन की कोर्ट में

0
256

लंदन। भगोड़ा घोषित शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण केस में आज ब्रिटेन की अदालत में अहम सुनवाई होनी है। माल्या भी लंदन स्थित कोर्ट में पहुंच चुका है। आज भारतीय अधिकारियों द्वारा मुंबई जेल में माल्या को रखने के लिए तैयार सेल का विडियो पेश किया जाएगा।
Hearing on the extradition of a fugitive liquor businessman, Mallya also reached London court
किंगफिशर एयरलाइन के 62 वर्षीय प्रमुख पिछले साल अप्रैल में जारी प्रत्यर्पण वॉरंट के बाद से जमानत पर है। उसपर भारत में करीब 9,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। इससे पहले जुलाई में वेस्टमिन्स्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट में जज एमा अर्बुथनाट ने कहा था कि ‘संदेहों को दूर करने के लिए’ भारतीय अधिकारी आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 का ‘सिलसिलेवार विडियो’ जमा करें।

भारत सरकार की तरफ से क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने जिरह की थी और विडियो के लिए अदालत में रजामंदी जताई थी। विडियो अदालत में जमा कर दिया गया है। माल्या का बचाव करने वाले दल ने जेल के निरीक्षण की मांग की थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्यर्पण प्रक्रिया ब्रिटेन के मानवाधिकार संबंधी वादे को पूरा करता है।