भोपाल में भारी बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, मंत्री पहुंचे

0
297

TIO भोपाल

शहर में भारी बारिश से पंचशील नगर और नया बसेरा बस्ती में पानी भर गया है। रविवार सुबह मंत्री पीसी शर्मा नगर निगम अधिकारियों के साथ इलाके में पहुंचे। उन्होंने रहवासियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को लोगों की मदद करने के निर्देश दिए। मंत्री ने यहां स्थित नाले के चौड़ीकरण और मल्टी बनाने के निर्देश दिए।

कोलार दामखेड़ा बी सेक्टर में झुग्गियों में पानी भर गया है, सूचना मिलने पर निगम अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। भदभदा के तीन और कलियासोत के पांच गेट खोले गए हैं। कोलांश नदी में 5 फी पानी चल रहा है, नदी का लेवल और बढ़ने की आशंका है। राजधानी में भारी बारिश से पंचशील नगर और नया बसेरा बस्ती में पानी भर गया है। भारी बारिश के चलते भदभदा डैम के तीन और कलियासोत के पांच गेट खोले गए हैं। कलियासोत के गेट खुलने के चलते कोलार के दामखेड़ा बी-सेक्टर में झुग्गियों में पानी भर गया।

नरसिंहपुर जिले में जोरदार बारिश का दौर जारी है। बरगी के गेट खुलने से नर्मदा और सहायक नदियों का जल स्तर भी बढ़ रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सूचना जारी कर बताया है कि रविवार सुबह से बरगी डेम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। पानी छोड़े जाने की गति बढ़त पर है। वर्तमान में 17 गेट, 2.5 मीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे जिले के प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 15-20 फीट तक जल स्तर आज देर शाम से सतत बढ़ने की संभावना है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वह प्रभावित नदी, नालों के तटवर्ती इलाक़ों से दूर रहें। गोटेगांव में बगासपुर झोतेश्वर जाने वाले मार्ग में रेलवे पुल के नीचे पानी भर गया है।

 

सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ, सीएमओ, लोनिवि कार्यपालन यंत्री को भी कहा गया है कि वह कंट्रोल रूम सक्रिय रहें। जिम्मेदार अधिकारी की ड्यूटी लगाए, कंट्रोल रूम के नंबर सर्कूलेट करें, सभी अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी प्रभावित क्षेत्रों मे लगाए। निचली बस्तियों में निवासरत लोगों को सचेत करें। आवश्यकतानुसार उनके शिफ्टिंग की भी व्यवस्था करें, पुल पुलियाओं के पूर होने पर बेरिकेटिंग सुनिश्चित करें। पानी देर रात से बढ़ना चालू होगा, असावधानी से दुर्घटना की आशंका है। किसी भी स्थिति मे जनहानि नही होनी चाहिए, व्यक्तिगत तौर पर यह सुनिश्चित करें।

रायसेन जिले में बारना डैम के गेट खोल दिए गए हैं। राजधानी के दामखेड़ा गांव में कलियासोत नदी का पानी भरने से गांव खाली कराया गया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में प्रदेश के 32 जिलो में बहुत ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया है।