भोपाल, उज्जैन, इंदौर, सीहोर, गुना, अशोकनगर समेत 26 जिलाें में मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी

0
848
  • मध्य प्रदेश में आफत की बारिश
  • भोपाल तर; 3 घंटे में 4.24 इंच; रात 8:30 से 11:30 बजे तक सबसे ज्यादा, जबकि सुबह से देर रात तक 5.54 इंच बारिश
  • खंडवा में 12 घंटे में 5 इंच, गर्ल्स हॉस्टल की दो मंजिल डूबीं, 150 छात्राओं ने तीन घंटे तक छत पर खड़े होकर जान बचाई 

TIO भोपाल/खंडवा/शाजापुर

पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदी-नाले सब उफान पर आ गए हैं। खंडवा में तो एक दिन में 8 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है और जिले के निचले इलाकों में पानी भर गया है। बारिश के चलते आशापुर के गर्ल्स हॉस्टल में फंसी लड़कियों को रविवार दोपहर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। वहीं जलस्तर बढ़ने के चलते आशापुर में कई घरों और दुकानों में पानी भर गया है। कई लोगों ने बचने के लिए मंदिर में शरण ली। वहीं खंडवा और होशंगाबाद को जोड़ने वाले पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से हाईवे पर आवाजाही बंद है। आज अफसर पुल के निरीक्षण के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद भी कोई फैसला होगा।

खंडवा जिले में पिछले 24 घंटे में लगभग 200 एमएम बारिश हुई है। जिले में 1 जून से अब तक औसत बारिश का आंकड़ा 350 मिलीमीटर है। पिछले वर्ष इस दौरान 370 एमएम बारिश हो चुकी थी। जिले की औसत बारिश 880 मिलीमीटर है।

वहीं शाजापुर में भी बारिश आफत लेकर आई है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते चीलर डैम का जलस्तर 11 फीट तक पहुंच गया है। जिले में पिछले 24 घंटों के भीतर 2 इंच से ज्यादा बारिश हो गई है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक 50 मिमी यानी 2 इंच बारिश हो गई। बारिश से कालीसिंध, लखुंदर और चीलर नदी उफान पर आ गई है। लखुदर की करेड़ी पुलिया से पानी बह निकला। इससे रास्ते बंद हो गए। चीलर नदी की शहर स्थित दोनों पुलियाओं के ऊपर से 3-4 फीट पानी गुजर गया। इससे शहर दो हिस्सों में बंट गया।

वहीं 3-4 रास्ते बंद हो गए। झमाझम बारिश से शहर के लिए पेयजल स्त्रोत चीलर डैम में 11 फीट पानी जमा हो गया। एक ही रात में 5 फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है। भारी बारिश के चलते सतगाव में कई फीट तक पानी भर गया है। एक जून से अभी तक कुल 25 इंच बारिश हो चुकी है। जोकि पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। पिछले साल यहां अब तक 21.5 इंच बारिश हुई थी।

राजधानी भी पानी-पानी हुई

वहीं राजधानी भोपाल भी पानी-पानी हो गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते बड़ा तालाब भी लबालब हो गया है।बड़े तालाब में जलस्तर 1661.40 फीट पर पहुंच गया है। सोमवार शाम को 1657.20 फीट दर्ज किया गया था। यानी रात की बारिश में बड़े तालाब के जलस्तर में 4.20 फीट का इजाफा हुआ है।

मानसून के दूसरे सबसे सक्रिय सिस्टम ने सोमवार रात को भोपाल में जमकर बारिश कराई। रात 8:30 बजे से 11:30 बजे तक करीब सवा चार इंच (107 मिमी) बारिश से राजधानी तर हो गई। जबकि सुबह से देर रात 1 बजे तक 5.54 इंच (140.9 मिमी) बारिश रिकॉर्ड हुई। मंगलवार सुबह तक ये आंतड़ा 166.5 मिलीमीटर तक पहुंच गया। अभी भी कई रिहायशी इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया।

 

जबकि बारिश के साथ चली तेज हवा से कई जगह बिजली गुल हो गई और कई पेड़ धराशायी हो गए। यह इस सीजन की सबसे ज्यादा, जबकि दो साल बाद जुलाई की सबसे तेज बारिश है। 2017 और 2018 में जुलाई में इससे ज्यादा बारिश हो चुकी है। सोमवार देर रात तक हुई बारिश के बाद भोपाल का सीजन की बारिश का आधा कोटा पूरा हो गया।

रात में तेज बारिश से स्मार्ट रोड की दीवार गिरी, छाेला मंदिर थाने समेत कई घराें में भरा पानी; राजभवन सहित सात जगह गिरे पेड़

सावन का दूसरा साेमवार भी शहर  को तर कर गया। रात 8 बजे केे बाद शुरू हुई तेज बारिश के कारण स्मार्ट रोड (डिपो चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा) की एक दीवार गिर गई। इसके अलावा छोला मंदिर थाने समेत कई इलाकों में पानी जमा हो गया। नए व पुराने शहर, बैरागढ़ अाैर भेल टाउनशिप की कुछ काॅलाेनियाें में मकानाें में पानी भर गया। लालघाटी स्थित जैन नगर में संकरे नाले का पानी घराें में घुस गया। इस वजह से रहवासी परेशान हुए। राजभवन, अयोध्या बायपास, ईदगाह समेत शहर में सात जगह पेड़ भी गिरे। व शाहजहांनाबाद में हज हाउस के पास तेज धमाके के साथ बिजली गुल हो गई।

इधर, अशोका गार्डन की सम्राट कॉलोनी, काेटरा स्थित नया बसेरा, बैरागढ़ शनि मंदिर के पास, टीला जमालपुरा, जिंसी चाैराहा स्थित नीम वाली सड़क पर, सब्जी मंडी के पास शिखर अाकाश काम्पेलक्स में, हबीबगंज अंडर ब्रिज, ज्याेति टाॅकीज चाैराहे पर, डीअारएम अाॅफिस के अागे अलकापुरी राेड पर, 12 नंबर स्टाॅप पर साईं बाेर्ड के पास स्थित घरों में पानी भर गया।

घरों में 2-2 फीट तक भरा पानी

  •  बैरागढ़ के राजेन्द्र नगर में लोगों के घरों में 2-2 फीट पानी भरा रहा।
  •  भेल और कोलार के भी निचले इलाकों में पानी जमा हुआ। कुछ देर बिजली गुल हुई।
  •  माैसम केंद्र की बिजली गुल हाे गई थी। इस से डाॅप्लर राडार की सेवा बाधित रही।
  •  ईदगाह हिल्स क्षेत्र में अॉल सेंट्स स्कूल तिराहे के पास पेड़ गिरने से ट्रैफिक जाम हो गया
  •  फतेहगढ़ क्षेत्र स्थित यतीमखाने की दीवार गिरने से एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

कोलार लिंक परियोजना… अर्दन डैम का हिस्सा टूटा : कोलार डैम को फुल टैंक लेवल तक भरने के लिए शुरू की गई सीप कोलार लिंक परियोजना का कार्य पहले तो बहुत धीमी गति से चल रहा था, लेकिन इसमें और देरी हो सकती है। सीप नदी के सहायक नाले निर्माणाधीन अर्दन डैम का एक हिस्सा धमाके की आवाज के साथ बह गया। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि डैम फूट गया, जबकि जल संसाधन विभाग का तर्क है कि हमने सुरक्षा के लिहाज से करीब दस मीटर का कट लगाया है।

कहां कितनी बारिश: भोपाल में 166.5, खंडवा 163.0, खरगौन 117.4, मंडला 61.0, होशंगाबाद 50.6, उज्जैन 32.0, शाजापुर 50.0, रतलाम 8.4, रायसेन 22.4, दमोह 22.0, इंदौर 18.8, बैतूल 19.0, पचमढ़ी 55.0, सिवनी 14.8, नरसिंहपुर 37.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

देवदूत बनकर पहुंची एनडीआरएफ बाढ़ में फंसे लोगों की बचायी जान