शिमला। शिमला में पानी की समस्या के चलते लोग अब सैलानियों को शिमला न आने को कह रहे हैं। लोग सोशल मीडिया में लिखकर अनुरोध कर रहे हैं को सैलानी शिमला न आकर कहीं और जाएं यहां पानी की बहुत कमी है।
Heavy water crisis in Shimla: requests through social media from tourists, do not come here to roam
लोगों का कहना है कि शिमला में उनकी जरूरत का पानी ही नहीं जुट पा रहा है। नहाने या जरूरत का पानी तो दूर उन्हें पीने तक का पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। यहां के एक व्यक्ति ने लिखा कि शिमला में हम लोगों के लिए पानी नहीं है। कृपया शिमला न आएं किसी और पर्यटन स्थल पर चले जाएं।
शिमला शहर को 25,000 हजार लोगों के हिसाब से बसाया गया था। शिमला नगर निगम की मानें तो शहर की आबादी अब 1.72 लाख पहुंच गई है। इससे अलावा गर्मियों में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या एक लाख के पार हो जाती है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर यहां 45 एमएलडी (मिलियन लीटर्स डे) पानी की मांग प्रतिदिन और बढ़ जाती है।
यहां के रहने वाले भैरव दत्त (78) ने लिखा कि सरकार को इस मामले में अडवाइजरी जारी करके पर्यटकों को फिलहाल शिमल न आने को कहना चाहिए। लोगों ने कहा कि उन्हें पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही ऐसे में पर्यटक यहां आकर उनकी परेशानी बढ़ा रहे हैं।