हेमंत करकरे वाले ट्वीट पर ‘ताई’ हुई नाराज, बोलीं- भोपाल आकर करुंगी दिग्विजय से बात

0
197

भोपाल। TIO

भोपाल लोकसभा सीट पर दिग्विजय सिंह और साध्वी प्रज्ञा के बीच चुनावी महासंग्राम दिन प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है। अब हेमंत करकरे को लेकर दिग्विजय सिंह के किए गए ट्वीट पर घमासान मचा हुआ है।

दिग्विजय ने यह ट्वीट दरअसल लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के कथित रूप से उस बयान को लेकर किया है जिसमें उन्होंने हेमंत करकरे की भूमिका पर शक जाहिर किया था। यह भी आरोप लगाया गया कि ताई ने कथित रूप से शहीद एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर कहा था कि उस समय वह कांग्रेस के संरक्षण में काम कर रहे थे। इसके अलावा वह दिग्विजय सिंह के भी बेहद खास थे। हालांकि ताई के इस बयान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सोमवार को दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर कर कहा, ”सुमित्रा ताई, मुझे गर्व है कि अशोक चक्र विजेता शहीद हेमंत करकरे के साथ आप मुझे जोड़ती हैं।आपके साथी उनका अपमान भले ही करें, मुझे गर्व है कि मैं सदैव देशहित, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की बात करने वालों के साथ रहा हूँ।”

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ”सुमित्रा ताई, मैं धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के हमेशा खिलाफ रहा हूँ। मुझे गर्व है कि मुख्यमंत्री रहते हुए मुझमें सिमी और बजरंग दल दोनों को बैन करने की सिफारिश करने का साहस था। मेरे लिए देश सर्वोपरि है, ओछी राजनीति नहीं।” इस पर जब पत्रकारों ने सुमित्रा महाजन से सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मैं भोपाल आकर दिग्विजय सिंह से बात करती हूं।’