होंडा ने 50,034 मोटरसाइकिल को मंगाया वापस, आ रही है यह दिक्कत

0
305

नई दिल्ली

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने चार मॉडल की 50,034 गाड़ियां रिकॉल की हैं। इनमें 4 फरवरी से 3 जुलाई के बीच बनीं एविएटर (डीआईएससी), एक्टिवा 125 (डीआईएससी), ग्रेजिया (डीआईएससी) और सीबी शाइन (सेल्फ डीआईएससी) सीबीएस शामिल हैं। इन गाड़ियों के फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलिंडर में फॉल्ट होने की आशंका है। इसे सुधारने के लिए कंपनी ने रिकॉल का फैसला लिया। एचएमएसआई ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

कंपनी ने कहा है कि फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलिंडर में फॉल्ट की वजह से आगे के पहिए के रोटेशन में मुश्किल हो सकती है। यह जाम भी हो सकता है। इसलिए एहतियातन गाड़ियों की जांच की जाएगी। जरूरी हुआ तो पार्ट भी बदलेंगे। इसके लिए ग्राहकों से पैसे नहीं लिए जाएंगे। कंपनी ने डीलर्स के जरिए ग्राहकों को जानकारी देना शुरू कर दिया है

यदि आपके पास भी होंडा की बाइक है तो आपके लिए बड़ी खबर है, क्योंकि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने 50,034 गाड़ियां वापस मंगाई है जिनमें कंपनी के चार मॉडल शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी मॉडल्स को 4 फरवरी से 3 जुलाई के बीच तैयार किया है। वापस मंगाए जाने वाले मॉडल्स की बात करें तो इनमें एविएटर (डीआईएससी), एक्टिवा 125 (डीआईएससी), ग्रेजिया (डीआईएससी) और सीबी शाइन (सेल्फ डीआईएससी) सीबीएस शामिल हैं।

क्यों वापस मंगाई जा रही हैं 50,034 गाड़ियां?

दरअसल होंडा की इन बाइक्स में के फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलिंडर में दिक्कत होने की आशंका है जिसे ठीक करने के लिए कंपनी ने सभी गाड़ियों को वापस मंगाने का फैसला लिया है। बाइक के फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलिंडर में समस्या होने की वजह से पहिए में घूमने की दिक्कत हो रही है। इस बात का भी अंदेशा है कि इस समस्या की वजह से किसी भी वक्त पहिया जाम भी हो सकता है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि पहले इन सभी गाड़ियों की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर पूरे ब्रेक सिस्टम को बदला भी जाएगा, हालांकि कंपनी ने यह भी साफ किया है कि इसके लिए ग्राहकों से पैसे नहीं लिए जाएंगे। गाड़ियों की वापसी के लिए डीलर्स ग्राहकों से संपर्क करेंगे।