हनी ट्रैप केस : तीसरी बार बदले SIT चीफ, कई अधिकारियों पर गिरी गाज

0
311

TIO भोपाल

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हाई-प्रोफाइल हनी ट्रैप केस (Honey Trap Case) में बड़ी कार्रवाई हुई है. कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) ने एक बार फिर केस की जांच के लिए नई एसआईटी का गठन किया है. एटीएस चीफ संजीव शमी को एसआईटी चीफ से हटाकर स्पेशल डीजी साइबर राजेंद्र कुमार (Special DG Cyber ​​Rajendra Kumar) को नया एसआईटी चीफ बनाया गया है. जबकि एसआईटी में एडीजी साइबर मिलिंद कांसकर और एसएसपी इंदौर रुचि वर्धन को सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है.

एसआईटी में तीसरी बार हुआ बदलाव
हनी ट्रैप केस में एसआईटी टीम में तीसरी बार बदलाव किया गया है. संजीव शमी को एसआईटी से हटाए जाने की वजह बिना सरकार को जानकारी दिए पुलिस की कार्रवाई में दखल देना बताया जा रहा है. शमी पुलिस मामले के बावजूद खुद ही एसआईटी के चीफ बन गए थे. जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारियों के विवाद होने पर एटीएस ने हनी ट्रैप में विदेशी महिला के शामिल होने की सीएम को गलत जानकारी दी थी. जबकि हनी ट्रैप केस में ही स्पेशल डीजी और डीजीपी विवाद में गाज स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा पर गिरी है. शर्मा को संचालक लोक अभियोजन बनाया गया है. न्यूज़ 18 ने इस बारे में पहले ही तस्दीक कर दी थी कि स्पेशल डीजी और डीजीपी विवाद को लेकर सीएम कमलनाथ नाराज़ हैं और इस मामले में किसी एक अधिकारी पर गाज गिर सकती है. आपको बता दें कि सीएम ने एक दिन पहले ही डीजीपी वीके सिंह को सीएम हाउस तलब कर पूरे मामले की जानकारी ली थी, जिसके बाद स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को हटाने का फैसला हुआ.

सरकार ने उठाया ये कदम
सरकार ने एडीजी इंटेलिजेंस कैलाश मकवाना को भी हटा दिया है. अब उन्हें पीएचक्यू में एडीजी प्रशासन नियुक्त किया गया है. एसडब्ल्यू नकवी इंटेलिजेंस के नए एडीजी होंगे. एडीजी इंटेलिजेंस कैलाश मकवाना आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी से करीब 3 महीने पहले से सभी को सर्विलांस पर रखे हुए थे. बावजूद इसके आरोपी महिला को लंबे समय तक सर्विलांस पर रखने की सरकार को जानकारी नहीं दी थी. सरकार ने भोपाल आईजी योगेश देशमुख को भी हटा दिया है. उन्हें हटाने के पीछे वजह कई महीने पहले आरोपी महिलाओं की शिकायत पुलिस में होने के बावजूद संज्ञान नहीं लिया जाना बताया जा रहा है. इन बड़े बदलावों से इतर सरकार ने कुल 19 आईपीएस अधिकारियों को बदला है. इसमें ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर शैलेंद्र श्रीवास्तव को हटाया जाना शामिल है. शैलेंद्र श्रीवास्तव को एमपी हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि वी मधु कुमार नए ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर होंगे.