TIO इंदौर
मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के इस हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप (honey trap)केस में इंदौर के एक अफसर की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया. भोपाल में कोई शिकायत ना होने के कारण इंटेलिजेंस पुलिस इसकी अपने स्तर पर जांच कर रही थी. इंदौर पुलिस (indore police)से इनपुट मिलते ही गिरफ़्तारी शुरू हो गयीं. इस मामले में अब तक 5 महिलाएं और एक ड्राइवर पकड़ा जा चुका है.भोपाल में पकड़ी गयी युवतियों को इंदौर पुलिस लेकर रवाना हो गयी है.
इंदौर में नगर निगम के एक इंजीनियर की शिकायत पर पलासिया पुलिस ने हनी ट्रैप का केस दर्ज किया. इंजीनियर ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज करायी है. उसके आधार पर पुलिस ने इंदौर से दो युवतियों को हिरासत में लिया. उन दोनों से हुई पूछताछ के आधार पर जांच आगे बढ़ती गयी और भोपाल से तीन अन्य युवतियों को पकड़ा गया.
इस हाई प्रोपाइल केस में प्रदेश के कई आईएएस-आईपीएस अफसरों और नेताओं के फंसे होने की आशंका है. लेकिन बदनामी के डर से कोई भी नेता और अफसर अभी सामने नहीं आए हैं.भोपाल में इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं होने के कारण इंटेलिजेंस अपने स्तर पर जांच कर रहा था. उस जांच में कई आईपीएस-आईएएस और राजनेताओं के हनीट्रैप होने की जानकारी मिली थी. कुछ दिन पहले प्रदेश के एक सीनियर आईएएस अफसर का वीडियो भी वायरल हुआ था.