Honeytrap: 20 से ज्यादा छात्राओं को इस्तेमाल किया था; नेता प्रतिपक्ष ने की CBI जांच की मांग

0
661

भोपाल

हनी ट्रैप मामले में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मामले में पकड़ी गई आरोपी महिलाओं ने अपने नजदीकी नेताओं और अफसरों की डिमांड को पूरा करने के लिए 20 से ज्यादा कॉलेज छात्राओं को भी इस धंधे में इस्तेमाल किया था। छात्रा मोनिका यादव को भी इन्हीं में से एक बताया जा रहा है। इधर, जांच में भोपाल के बड़े व्यापारियों के फंसे होने की बात भी सामने आ रही है।

हनीट्रैप मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामला राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से जुड़ा है, इसलिए इसकी जांच सीबीआई को देनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार चाहे तो हम अगले किसी भी सत्र में इस मामले पर चर्चा करने को तैयार हैं।

मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जांच की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को जांच कर रहे एसआईटी चीफ संजीव शमी से पूरी रिपोर्ट ली। बताया जा रहा है कि हनी ट्रैप से जुड़े बड़े राजनेता, आईएएस व आईपीएस अफसरों से जुड़े कुछ गंभीर विषयों को भी उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इसके अलावा सीएम ने मंत्रियों को सीएम हाउस बुलाकर अलग-अलग बातचीत कर फीडबैक भी लिया है।

गाजियाबाद का फ्लैट खाली करवाया 

राज्य सरकार ने दिल्ली में साइबर सेल के गाजियाबाद में बने फ्लैट को खाली करवा दिया। डीजीपी वीके सिंह ने इस मामले में एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर को तलब कर फटकार भी लगाई। साथ ही, पूछा कि आखिर यह फ्लैट किसकी अनुमति से लिया गया था और इतना दूर फ्लैट लेने की वजह क्या थी? सूत्रों की मानें तो इस मामले में आरोपी महिलाओं और युवतियों का अक्सर दिल्ली-राजस्थान जाना होता था।

महिलाओं के मददगार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज
हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग के कारोबार में कॉलगर्ल्स की मदद करने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी कॉलगर्ल के इशारे पर रईसजादों पर रकम ऐंठने का दबाव बनाते थे। पुलिस ने गुरुवार को तीनों पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में टीम ने नौ कॉल गर्ल, आठ ग्राहक और तीन दलालों को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। कुल 23 आरोपियों को पुलिस की मिनी बस से गुरुवार दोपहर अदालत पहुंचाया।

बैंक खाते सीज करने के लिए भोपाल पहुंची पुलिस
हनी ट्रैप गैंग की चारों महिला आरोपियों के बैंक खाते सीज करने के लिए भोपाल की बैंकों को पत्र लिख दिए गए हैं। अभी उनके 5 खातों की जानकारी मिली है। एक टीम चारों महिलाओं की वैध और अवैध संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है। अफसरों का कहना है कि इन आरोपियों के द्वारा संचालित की जा रही पांच कंपनियों और कुछ एनजीओ के नामों की जानकारी भी पता चली है। उनके लिए प्रशासन को पत्र लिखकर उनका आर्थिक विवरण पता किया जाएगा।