क्षितिज ने रचा इतिहास

0
407
  • एक साथ आठ शहरों में हुए इंडियन आईकोनिक पोएट के ऑडीशन्स

TIO

क्षितिज संस्था द्वारा आयोजित इंडियन आइकोनिक पोएट- सीजन 2 का प्रथम चरण यानी कि आॅडीशन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। क्षितिज की संस्थापिका रंजीता अशेष ने बताया कि नवोदित कवियों को एक बेहतरीन मंच देना क्षितिज का उद्देश्य है। यह प्रतियोगिता साहित्य के लिये लगातर दूसरी साल आयोजित की गई, जिसमें देश भर के कई राज्यों से लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। देश के 8 शहरों दिल्ली, नॉएडा, जयपुर, आगरा, चंडीगढ़, भोपाल, ग्वालियर और लखनऊ में हुए आॅडीशन में 250 से अधिक नवोदित कवियों ने भाग लिया। इस दौरान हर शहर के प्रमुख साहित्यकारों और मौजूद आॅडियंस के सम्मिलित अंकों के आधार पर 5 लोगों को सेमी फाइनल में प्रवेश मिला है।

अब दूसरे राउंड में उन्हें एक थीम आधारित कविता लिख कर फाइनल के लिये अपनी दावेदारी प्रस्तुत करनी होगी। क्षितिज का ग्रैंड फिनाले जिसमे देश को अपना, सीजन 2 का ‘इंडियन आइकोनिक पोएट’ मिलेगा, 16 फरवरी दिल्ली मे होना तय हुआ है। क्षितिज के इस अनूठे ढ़ंग से आयोजित रोमांचक और प्रतियोगात्मक प्रयोग की जम कर हर जगह चर्चा हो रही है। एक साथ आठ शहरों के कवियों के लिये सफल आयोजन करने के लिए रंजीता अशेष ने पूरी टीम और सहयोगियों को धन्यवाद दिया।