विधायक बनने नेताओं ने कितना किया खर्च, प्रत्याशियों ने जमा किया अपना ब्यौरा

0
182

शहडोल। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा करा दिया है। जिसके तहत कुछ प्रत्याशी ऐसे भी रहे, जिन्होंने पैसा तो जमकर खर्च किया लेकिन चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके।
How much did the leaders, the legislators, become MLAs, the candidates submitted their report
जयसिंहनगर विधानसभा सीट
जिले की जयसिंहनगर विधानसभा सीट से चुनाव में बीजेपी नेता जयसिंह मरावी ने जीत हासिल की, जयसिंह मरावी ने कांग्रेस के ध्यानसिंह को हराया था। इस दौरान चुनाव में जो खर्च का ब्यौरा इन नेताओं ने जमा कराया है, उसके तहत बीजेपी के जयसिंह मरावी ने अपने चुनाव पर 12 लाख 7 हजार 570 रुपये खर्च किए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ध्यान सिंह मार्को ने चुनाव में कुल 21 लाख 35 हजार 593 रुपये खर्च किये हैं।

जैतपुर विधानसभा सीट
जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से भी बीजेपी ने ही जीत हासिल की, इस विधानसभा से बीजेपी की मनीषा सिंह पहली बार विधायक बनी हैं। मनीषा सिंह ने चुनाव के दौरान 11 लाख 50 हजार 937 रुपये खर्च किए। वहीं कांग्रेस की उमा धुर्वे ने 19 लाख 98 हजार 631 रुपए खर्च किए हैं।

ब्यौहारी विधानसभा सीट
ब्यौहारी विधानसभा सीट इस बार बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की, बीजेपी के शरद कोल ने सबसे ज्यादा वोट से जीत हासिल की, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल सिंह ने सबसे ज्यादा पैसे जरूर चुनाव में खर्च किए, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके आलम ये रहा कि तीसरे पोजीशन पर रहे। कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल सिंह ने सबसे ज्यादा 22 लाख 83 हजार 995 रुपए खर्च किए हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी शरद कोल ने 19 लाख 97 हजार 216 रुपए खर्च किए हैं। वहीं गोंगपा प्रत्याशी तेज प्रताप उइके ने 11 लाख 2 हजार 240 रुपए खर्च किए हैं।