शिमला
हिमाचल में भारी बर्फबारी से परिवहन सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। 450 रूट बाधित हैं। इनमें जिला शिमला के सर्वाधिक 335 रूट हैं। परिवहन निगम ने चालक और परिचालकों को बर्फ में बस चलाते वक्त रिस्क न लेने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, रूट रूटों पर दोपहर बाद परिवहन सेवाएं सुचारु कर दीं।
मशोबरा बंद होने से किन्नौर, रिकांगपिओ और रामपुर के लिए बसें वाया धामी-बसंतपुर होकर भेजी गईं। हालांकि, शाम को मशोबरा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि जैसे-जैसे सड़कों की बहाली की सूचना मिल रही है। रूटों पर बसें भेजी जा रही हैं।
शिमला जोन
शिमला – 162
रामपुर 178
नाहन – 16
रोहडू – 186
मंडी जोन
मंडी – 47
कुल्लू – 34
कांगड़ा जोन
पालमपुर – 4
डल्हौजी – 136
369 मशीनरियां लगाई बर्फ हटाने में
लोक निर्माण विभाग ने सड़क से बर्फ हटाने के लिए 369 मशीनरियां लगाई हैं। लोक निर्माण विभाग के फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।