Huawei P30 Pro स्मार्टफोन के कैमरा को कई अडवांस फीचर्स दिए गए हैं। फोन के कैमरा में खास RYYB सेंसर दिया गया है, जिससे बेहतर फटॉग्रफी ऑप्शन यूजर्स को मिल जाता है। इस सेंसर वाला यह दुनिया का पहला फोन है।
हुवावे P30 प्रो के कैमरे की बात करें तो इसमें 40 मेगापिक्सल (f/1.8 aperture) प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर (f/2.2 aperture) और एक टेलिफोटो 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में अल्ट्रावाइड ऐंगल मोड भी यूजर्स को मिल जाता है।
वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में Leica पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। कंपनी की मानें तो इस फोन में इस्तेमाल की गई सुपरस्पेक्ट्रम सेंसर और एक्सट्रीम ऑप्टिकल सुपरजूम लेंस जैसी टेक्नॉलजी, किसी भी प्रफेशनल कैमरे को टक्कर दे सकती है।