मानव सेवा ही परमात्मा की सेवा है : मनोहर मेहर

0
507

TIO भोपाल

वर्तमान में पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी की चेपट में है और इसका सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब, असहाय लोगों पर पड़ा है। जहां एक ओर लोगों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हुई तो वहीं दूसरी तरफ इस महामारी के प्रकोप से खुद को बचाने की और खानी पीने की। ऐसे में शासन प्रशासन ने तो लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया ही है तो वहीं कुछ समाजिका संस्थाओं और समाज सेवियों ने भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए गरीब, मजदूर एवं असहाय लोगों की अधिक से अधिक मदद की। ऐसे ही एक समाज सेवी मनोहर मेहर हैं जिन्होंने इस महामारी के समय में लोगों की तन मन धन सभी तरह से मदद की। जैसे कि मनोहर मेहर का मनना है कि माधव सेवा ही मानव सेवा है उसी के अनुरूप वे कार्य भी करते हैं।

जिस दिन से कोरोना महामारी ने अपने पैर पसारे हैं तभी से मेहर जागृति मंच समिति के तत्वावधान में मनोहर मेहर द्वारा लोगों की सेवा का कार्य लगातार जारी है। कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के कारण लोगों को खाने पीने की समस्या का सामना करना पड़ा इसके लिए मनोहर मेहर द्वारा मेहर जागृति मंच समिति के तत्वावधान में अपने सैकड़ों साथियों के साथ मिलकर जन सेवा शुरू कर दी, गरीब, असहाय लोगों को घर घर जाकर राशन पहुंचा, लोगों को मास्क वितरित किए और जो भी परेशानी में दिखा उसकी हर तरह से मदद की। मनोहर मेहर द्वारा मूल रूप से रायसेन जिले के सांची सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण किया गया और हजारों लोगों को दाल, चावल, आटा, तेल, साबुन, सेनेटाइजर, मास्क आदि का वितरण किया गया। इसी कड़ी में आज भी मनोहर मेहर द्वारा मेहर जागृति मंच समिति के सहयोगियों तथा अन्य समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ हजारों की संख्या में मास्क वितरण किए गए और लगभग 20 हजार मास्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके बाद आवश्यकता हुई तो उससे भी अधिक मास्क का वितरण जारी रहेगा। कोरोना काल में मेहर जागृति मंच समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर मेहर ने बताया कि कोरोना काल में पिछले लगभग 80 दिनों से राशन सामग्री का वितरण उनके द्वारा किया गया है और आगे भी यह मानव सेवा जारी रहेगी। राशन एवं मास्क वितरण के दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सरकार के निर्देशों का गम्भीरता से पालन करें जिससे वे स्वंय कोरोना महामारी से सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी।
मनोहर मेहर ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि वे हर गरीब जरूरतरमंद की मदद कर सकें क्योंकि उनका मनना है कि इस जीवन में मानव सेवा से बड़कर कुछ नहीं है और उन्हें मानव सेवा कार्य करके बहुत ही आनन्द मिलता है और जनता का प्यार व आर्शीवाद प्राप्त होता है। इसलिए उन्होनें मानव सेवा को ही अपने का लक्ष्य बना रखा है।