मुझे कैमरा वाला आविष्कार काफी पसंद आया : पीएम मोदी

0
591

चेन्नई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) पहुंच गए हैं। जहां वह सबसे पहले सिंगापुर-इंडिया हैकाथॉन के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इसेस पहले कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘आप पिछले 36 घंटों से इस हैकाथॉन पर काम कर रहे हैं और मुझे थकान नहीं दिख रही है। मुझे कार्य को सही तरीके से करने की संतुष्टि दिख रही है। मुझे लगता है कि संतुष्टि का भाव चेन्नई के विशेष नाश्ते से भी आता है।’

Live Updates:

  • इस साल सहयोग और एक दूसरे के प्रयासों के पूरक पर जोर दिया गया है। हम भारत में पिछले कुछ वर्षों से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन कर रहे हैं। यह पहल सरकार, प्रीमियर उद्योगों से जुड़े विभागों और लोगों को एक साथ लाता है।
  • प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे यहां सभी पर भरोसा है, विशेष रूप से सिंगापुर से हमारे आगंतुकों ने चेन्नई का आनंद लिया होगा। यहां मौजूद मेरे युवा साथियों ने कई परेशानियों को हल किया है। मुझे खासतौर से कैमरा को लेकर निकाला गया हल पसंद आया जिससे कि पता लगाया जा सके कि कौन ध्यान दे रहा है। मैं संसद में मौजूद अपने स्पीकर से बात करुंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि यह संसद के लिए उपयोगी होगा।’
  • युवाओं के लिए बैकाथॉन बहुत अच्छी चीज है। इससे प्रतिभागियों को वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी तक पहुंच मिलती है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि आज के हैकाथॉन में पाए जाने वाले समाधान कल के लिए स्टार्ट-अप विचार हैं।

चेन्नई पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘चेन्नई आकर हमेशा मुझे बहुत खुशी होती है। 2019 के चुनाव के बाद यह मेरी राज्य की पहली यात्रा है। मैं इस गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए आप सभी का आभारी हूं।’

उन्होंने कहा कि दुनिया को भारत से बहुत उम्मीदें हैं और उनकी सरकार देश को महानता के पथ पर लेकर जाएगी। दोबारा सत्ता में आने के बाद यह उनकी पहली तमिलनाडु यात्रा है। यहां पहुंचकर उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक  के खिलाफ अपने अभियान को दोहराया। साथ ही कहा कि भारत को महान बनाने का काम केवल केंद्र सरकार का नहीं बल्कि 130 करोड़ देशवासियों का भी काम है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरी हालिया अमेरीका यात्रा के दौरान मैंने देखा कि दुनिया को भारत से बहुत उम्मीदे हैं। जो लगातार बढ़ रही हैं। हम निश्चित रूप से तेजी के साथ भारत का कल्याण सुनिश्चित करेंगे। हम इसे इतना महान राष्ट्र बना देंगे कि यह दुनिया के लिए उपयोगी साबित होगा।’