नक्सली मोर्चे में तैनात आईबी अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

0
605

सुकमा। जिले से एक बेहद दुखद खबर आई है। नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को कई कामयाबियां दिलाने वाले आईबी के अधिकारी उमाकांत सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। दुर्घटना रविवार शाम 5 बजे के आस-पास सुकमा से 8 किलोमीटर दूर रामाराम के करीब हुई।
IB officer killed in road accident in Naxalite front
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईबी में रक उमाकांत सिंह रविवार की शाम अपने साथियों के साथ बोलेरो वाहन में बैठकर जिले के दोरनापाल से सुकमा आ रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस का कहना है कि रामाराम गांव के पास उनकी गाड़ी ट्रक से जा टकराई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पहले इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है, जहां इलाज जारी है। मृतक उमाकांत सिंह का शव भी रायपुर लाया जा चुका है। वहीं ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद से ही फरार है। फिलहाल पुलिस ट्रक कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

पीछे छोड़ गए दो बच्चे
कइ के अधिकारी उमाकांत ने सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को कई उपलब्धियां दिलाई थीं। उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले उमाकांत के जुड़वां मासूम बच्चे भी हैं, वे अपने परिवार के साथ सुकमा में ही रहते थे।काबिल अधिकारी के निधन से सुकमा में शोक का माहौल है।