सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और मजेदार अंदाज में अपनी बात रखते हैं। क्रिकेट के जबर्दस्त फैन होने के नाते वो इंग्लैंड और वेल्स में चल रहे क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 को करीब से फॉलो कर रहे हैं। यही वजह है कि जब गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो उन्होंने ट्वीट के जरिए मजेदार रिएक्शन दिया। एक क्रिकेट फैन ने मैच रद्द होने के लिए आईसीसी पर निशाना साधा तो बिग बी ने फनी अंदाज में लिखा, “वर्ल्डकप 2019 टूर्नामेंट भारत में शिफ्ट कर दो…हमें बारिश की जरूरत है।”
shift the tournament WC 2019 to India .. we need the rain .. !!! https://t.co/KcGAAEODyr
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 13, 2019
अब तक तीन मैच हो चुके हैं रद्द
भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले से पहले बारिश के चलते वर्ल्डकप के अब तक तीन मैच रद्द हो चुके हैं। 7 जून को पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच नहीं हो पाया तो वहीं 11 जून को बांग्लादेश-श्रीलंका का मैच भी बरसात में धुल गया था। भारत का अगला मैच पाकिस्तान के साथ है, जो 16 जून (रविवार) को मेनचेस्टर में होगा।
आखिरी बार बदला में नजर आए थे बिग बी
अमिताभ बच्चन आखिरी बार डायरेक्टर सुजोय घोष की फिल्म बदला में दिखाई दिए थे, जो बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही थी। उनकी आने वाली फिल्मों में झुंड, सई रा नरसिम्हा रेड्डी (तेलुगु, स्पेशल अपीयरेंस), तेरा यार हूं मैं, ब्रह्मास्त्र, गुलाबो सिताबो और चेहरे शामिल हैं।