हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में तेलुगूदेशम पार्टी के एक एमएलए ने पूरी रात श्मशान में बिताई। वह श्मशान के नवीनीकरण के काम में लगे मजदूरों का डर दूर करना चाहते थे। विधायक निम्माला रामा नायडू बताना चाहते थे कि बुरी आत्माओं जैसी कोई चीज नहीं होती और इसी के चलते वह पूरी रात शमशान घाट में सोए और सुबह उठकर घर गए। मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि वह दो-तीन दिन और यहीं सोएंगे। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मजदूर श्मशान में काम करने से डर रहे हैं। उनके ऐसा करने से मजदूरों को हिम्मत मिलेगी।
If the laborers in Andhra Pradesh are afraid to work, then the legislator spent the night in the crematorium
‘मच्छरों ने बहुत काटा’
उन्होंने कहा कि श्मशान में उचित सुविधाएं नहीं हैं। बताया जा रहा है कि लोगों की शिकायत के बाद श्मशान के नवीनीकरण के लिए विधायक को रकम दी गई, लेकिन कोई श्मशान में काम करने को तैयार नहीं हुआ।
अंत में नायडू को एक ठेकेदार मिला, जो यहां काम करने को तैयार हुआ, लेकिन मजदूर काम पर आने से डर रहे थे। विधायक ने बताया कि कुछ दिन पहले एक मजदूर ने जला हुआ शव देख लिया, जिसके बाद डर फैल गया। क्या श्मशान में सोने में दिक्कत नहीं हुई? विधायक ने कहा कि मच्छरों ने बहुत काटा, लेकिन बाद में मैंने मच्छरदानी लगा ली।